येदियुरप्पा को वीके सिंह ने दी नसीहत, कहा- हम एक देश के रूप में खड़े हैं
नई दिल्ली। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक से राजनीतिक फायदा लेने वाले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने उन्हें नसीहत दी है। वीके सिंह ने कहा कि हम एक देश के रूप में खड़े हैं। हमारी सरकार कुछ और सीटें जीतने के लिए नहीं बल्कि देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है। वीके सिंह ने ट्वीट करके कहा, बीएस येदियुरप्पा जी मैं आपसे असहमत हूं। हम एक देश के रूप में खड़े हैं। हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदम देश की सुरक्षा और नागरिकों की हिफाजत के लिए हैं न कि कुछ अतिरिक्त सीट जीतने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की ये कविता हमारी स्थिति बताती है। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर पैदा कर दी है। इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक में 28 में 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी।