मोनिका गर्ग प्राधिकरण में बनीं ओएसडी 11 आईएएस व 11 पीसीएस के तबादले

लखनऊ। यूपी सरकार ने बीती शाम 11 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रमारमण को अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा व वस्त्रोद्योग विभाग में नई तैनाती दी गई है। सचिवालय के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में अनुभाग अधिकारी विमल चंद्र के साथ दुव्र्यवहार को लेकर चर्चा में आए विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स आंद्रा वामसी का शासन ने तबादला कर दिया है। दस आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर भेजा गया है।  तबादले इस प्रकार हैं- राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास, मोनिका एस गर्ग ओएसडी नोएडा बनीं, प्रमुख सचिव पुष्टाहार भी बनी रहेंगी मोनिका, शारदा सिंह चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश, संदीप कुमार सीडीओ सीतापुर, ओमप्रकाश राय वीसी अयोध्या-फैजाबाद प्राधिकरण, नगेंद्र प्रताप वीसी मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण, सुखलाल भारती वीसी सहारनपुर विकास प्राधिकरण, सी. इंदुमति एमडी पर्यटन निगम, संगीता सिंह सीईओ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा, आंद्रा वाम्सी अपर निबंधक बैंकिंग।

यहां से शेयर करें