मॉब लिंचिंग पर संसद में हंगामा
नई दिल्ली। संसद के मानसूत्र सत्र का आज पांचवां दिन है। लोकसभा में कांग्रेस और आरजेडी सांसदों की ओर से मुजफ्फरपुर में रेप की घटना पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव को नोटिस दिया गया है। वहीं सीपीएम ने लोकसभा में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में हिंसा को घटनाओं पर चर्चा के लिए शून्य काल का नोटिस दिया है। कांग्रेस 12 बजे के बाद पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी ला सकती है।
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने मुजफ्फरपुर के रेप कांड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बच्चियों को सफेदपोश लोगों के पास भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ भी आप्रकृतिक व्यवहार किया जाता है। उन्होंने गृहमंत्री से जवाब मांगते हुए इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। सांसद ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की। जयप्रकाश यादव ने लोकसभा में कहा कि मुजफ्फपुर की घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि आज एक निर्भया नहीं बल्कि बिहार में तो सैकड़ों निर्भया हैं। उन्होंने गृहमंत्री से इस मामले में तुरंत कदम उठाने की मांग की है। मॉब लिंचिंग पर जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लिंचिंग की घटनाएं कोई पहली बार नहीं हो रही हैं लेकिन ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है और वह अपनी रिपोर्ट देगी. इसकी सिफारिशों के बाद ऐसे मामलों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. अगर कानून की जरूरत होगी तो सरकार वह भी लाने के लिए तैयार है।