मैडम तुसाद में लगेगा अनुष्का का ‘बोलने वाला स्टैच्यू

नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा का नाम एक और सम्मान जुडऩे वाला है। अनुष्का की भी वैक्स की स्टैच्यू लगने वाली है, वो भी बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ।  बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की सिंगापुर के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम का पुतला लगाया जाएगा। लेकिन इसमें भी खास बात ये है कि अनुष्का का बोलने वाला वैक्स स्टैच्यू लगाया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सेलिब्रिटी का बोलने वाला स्टैच्यू मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाया जा रहा है।  इस संग्रहालय में कई सेलिब्रिटीज के स्टैच्यू लगे हुए हैं, जिनमें अब अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल होने जा रहा है. ये खबर पूरी तरह से पक्की है और इसकी तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं. खबरों के मुताबिक, ‘अनुष्का के स्टैच्यू में ऐसा फीचर होगा जिससे वो बात कर सकेगा.

मैडम तुसाद पहली बार कर रहा है लॉन्च

आपको बता दें कि, मैडम तुसाद संग्रहालय अनुष्का के साथ ही इस बात करने वाले फीचर को पहली बार लॉच कर रहा है. इससे अनुष्का को भी काफी लोकप्रियता हासिल होगी क्योंकि कुछ चुनिंदा लोगों के स्टैच्यू ही इस फीचर के साथ हैं. अनुष्का का स्टैच्यू फोन पकड़े हुए होगा. मैडम तुसाद सिंगापुर के जनरल मैनेजर एलेक्स वॉर्ड ने कहा है कि, ‘अनुष्का के स्टैच्यू के लिए कई दर्शकों ने उनसे अनुरोध किया था

यहां से शेयर करें

143 thoughts on “मैडम तुसाद में लगेगा अनुष्का का ‘बोलने वाला स्टैच्यू

Comments are closed.