मेट्रो उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर

नोएडा। सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका सेक्टर-21 तक चलने वाली मेट्रो का शुभारंभ अब 9 मार्च को होगा। इसके लिए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रहीहैं। सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक सभी स्टेशन के नीेचे से अतिक्रमण हटवाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
ेसेक्टर- 63 इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर बेहतरीन पेंटिग बनाई जा रहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में इस मेट्रो की विस्तार लाइन का शुभारंभ करेंगे।देर शाम डीएमआरसी अधिकारियों ने संशोधन कर बयान जारी कहा कि मेट्रो चलाने की तारीख में बाद में बताई जाएगी। वार को एनओसी जारी कर दी है। इस लाइन पर मेट्रो शुरू होने के लिए लोग करीब छह महीने से इंतजार कर रहे थे। इस लाइन का शुभारंभ करने से पहले बुधवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेश डॉ मंगू सहित कई अन्य अधिकारी ने सेक्टर-62 से 32 तक लाइन पर कामकाज देखा। इससे पहले प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेक्टर-32 से 62 के बीच पीक टाइम में मेट्रो 5 मिनट 26 सेकेंड में मिलेगी।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “मेट्रो उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर

Comments are closed.