मुठभेड़ में दो बदमाश को घायल कर दबोचा

नोएडा। शहर में पुलिस बदमाशों के मन में डर पैदा करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। लुटेरों पर काबू पाने के लिए चेंिकंग की जा रही है।
बीती रात थाना सेक्टर-39 पुलिस व स्टार 2 टीम सलारपुर मे चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाशा को गोली लगी। दूसरी बाइक पर सवार बदमाशा भाग निकले उन्हें थाना-58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशा को पकडऩे की कोशिश की जिस पर उसने भी गोली चलाई । जवाबी कार्रवई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने बताया कि सलारपुर के पास चेंकिग के दौरान चार बाइक सवार युवकों को आते हुए देखा जिस पर इन युवकों ने पुलिस पर गोली चलाई। मुठभेड़ में राजू उर्फ राज ठाकुर को घायल किया जबकि पवन को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। दो बदमाशों के भागने की सूचना वायरलेस पर फ्लैश की गई, तभी थाना सेक्टर-58 पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू की। मुठभेड़ में राकेश पुत्र विजेन्द्र सिंह घायल हो गया जबकि उसका साथी भाग निकला। इन बदमाशों के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें