नई दिल्ली। भारत की अग्रणी महिला टेबल टेनिस स्टार मानिका बत्रा के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद बुधवार को आरपी-एसजी मावेरिक्स ने तालिका में शीर्ष पर मौजूद दबंग स्मैशर्स को 13-8 से शिकस्त दी। इस जीत के बाद मावेरिक्स के 37 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर मौजूद स्मैशर्स से केवल दो अंक पीछे हैं। मानिका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जर्मनी की सेबिन विंटर को 2-1 से हराते हुए सिएट यूटेटे पावर्ड बाई केलॉग्स के दूसरे सीजन में अपने घर में पहली जीत दर्ज की। आरपी-एसजी मावेरिक्स टीम के लिए खेल रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी हरमीत देसाई भी जीत हासिल करने में सफल रहे। इस सीजन में हरमीत की यह पहली जीत है। हरमीत की जीत के साथ मावेरिक्स ने दिन के दूसरे मुकाबले के बाद 3-3 की बराबरी कर ली। लीग के दिल्ली चरण के पहले दिन अंक तालिका में शीर्ष पर कायम दबंग स्मैशर्स टीटीसी की खिलाड़ी मानिका ने त्यागराज स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले महिला एकल मुकाबले में पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सेबिन को 4-11, 11-3, 11-7 से हराया। सेबिन ने अपने अनुभव का प्रदर्शन करते हुए मानिका को पहले गेम में 11-4 से हराया। मानिका ने घरेलू प्रशंसकों के सामने सीजन का पहला मैच खेलते हुए हार नहीं मानी और दूसरा गेम 11-3 से जीता और अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ले आईं। वह इस गेम में शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुई थीं। मानिका ने यहां से अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाया और तीसरा गेम जीतकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इस सीजन में अपने घर में मानिका यह पहली जीत है। साथ ही इस सीजन में मानिका की यह लगातार तीसरी जीत है जबकि सबिन की पहली हार है। मानिका ने अपने बीते दो मुकाबले 2-1 के अंतर से जीते थे जबकि सेबिन ने इससे पहले दो मुकाबलों में 3-0 के अंतर से जीत हासिल की थी। पुरुष एकल वर्ग का मुकाबला स्मैशर्स के स्टार मासाकी योशिदा और हरमीत के बीच हुआ।