नोएडा। मतदान स्थलों की सुरक्षा में पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है। लोग बिना किसी खौफ के मतदान कर सके इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है। बीती शाम पोलिंग बूथों पर ड्यूटी लगाकर फोर्स को तैनात कर दिया गया।
जिलाधिकार/ निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण जगह-जगह स्वयं जाकर स्वच्छता का मुआयना कर रहे हैं। जिला अधिकारी का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह सीधे शिकायत कर सकता है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोई धमका कर वोट डलवा है तो उसकी शिकायत जिला प्रशासन के नंबरों पर की जा सकती है। वैसे तो जगह-जगह पुलिस और प्रशासन के लोग गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 90 मिनट में को भी मतदाता की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति को पता चले कि कोई उम्मीदवार मतदाताओं को लालच देकर लुभाने की कोशिश कर रहा है। उसकी भी शिकायत की जा सकती है।

