भाजपा विधायक को चौथी बार मिली धमकी

नोएडा। सेक्टर-50 निवासी और कानपुर देहात के भोगनीपुर से भाजपा विधायक विनोद कटियार को लगातार चार बार धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और एसएसपी गौतमबुद्घ नगर डा. अजयपाल शर्मा से इसकी शिकायत की है।
शिकायत में विधायक ने कहा है कि अलग-अलग नंबरों से चार बार धमकियां मिली है। धमकी में किसी परिजन के कत्ल की चेतावनी दी गई है।
ज्ञातव्य है कि नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत आधा दर्जन भाजपा विधायकों को भी धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पुलिस जांच में अभी तक इस संबंध में कुछ भी नहीं निकाल पाई है। अचरज की बात है कि कैसे लोग धमकी भरे मैसेज कर रहे हैं और पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नहीं पहुंच रहे हैं।

यहां से शेयर करें