ग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-1 डी ब्लाक व किसी भी ब्लाक में सही तरह से नही होती है। प्राधिकरण के अधिकारी व ठेकेदार योगेन्द्र त्यागी, किरनपाल व जे, की, शर्मा से कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी सेक्टर बीटा-1 व और सेक्टरो मे भी सही तरह से सफ़ाई नही हो पा रही है। सेक्टरों में गारवेज का उठाने का समय सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक का समय प्राधिकरण की तरफ़ से ठेकेदारों को आदेश दिये गये है लेकिन यहां तो सब कुछ ग़लत हो रहा है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में गारवेज स्याम पांच बजे तक उठाई जाती है। सफ़ाई कर्मियों का कोई समय निर्धारित नही है। जब दिल करे जब सफ़ाई करते है ये सब सेक्टरो मे ठेकेदार के द्वारा लगाये लिये सुपरवाईजरो की लापरवाही की वजह से हो रहा है मेरा प्राधिकरण के हेल्थ के सिनीयर मेनीजर बीपी सिंह जी व मेनीजर उमेश त्यागी से निवेदन है कि ऐसे ठेकेदारों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये।