नोएडा। बरोला हनुमान मंदिर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से एक लाख रुपए लूट लिए। यह वारदात उस वक्त हुई जब युवक रुपए लेकर अपने दफ्तर की ओर जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 51 निवासी राहुल कपासिया पुत्र वीरपाल कपासिया शनिवार को एक लाख रुपए लेकर अपने दफ्तर जा रहा था। इसी दौरान बाइक बदमाशों ने हथियार के बल पर राहुल से रूपये लूट लिए।
थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।