नोएडा। सेक्टर 27 में डीएम और एसएसपी दोनों ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। मगर इस सेक्टर में लूटपाट की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन एक युवती को दो बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। बदमाश युवती से पर्स और नगदी आदि सामान लूटकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन युवती अपने घर जा रही थी इसी दौरान जब वह आई । ब्लॉक के पास पहुंची तो यहां पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और हथियार के बल पर लूटपाट कर भाग निकले। थाना प्रभारी का कहना है कि युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।