बढ़ सकती है कैश की किल्लत, 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली। नए साल में जश्न की तैयारी में अगर आप जुटे हैं तो अभी से सावधान हो जाएं। क्योंकि हो सकता है इन तैयारियों के लिए आपके पास कैश उपलब्ध न हो सके। ऐसा इसीलिए कि 20 दिसंबर के बाद 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जिस वजह से एटीएम में कैश की कमी हो सकती है।

फिलहाल आपके पास अभी तीन दिन बचे हैं, इन तीन दिनों में आप जरूरत की रकम एटीएम से निकालकर घर में रख सकते हैं। सभी बैंक 20 दिसंबर तक सुचारू रूप से काम करेंगे, लेकिन 21 से 26 दिसंबर के बीच केवल एक दिन बैंक में कामकाज हो पाएंगे।

बता दें कि 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के कारण देशभर के सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। वैसे इस दौरान प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा। 22 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 23 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। केवल एक दिन के लिए 24 दिसंबर को बैंक में कामकाज सामान्य तौर पर होगा. अगले दिन क्रिसमस के कारण 25 दिसंबर को सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

यहां से शेयर करें