बंधन बैंक ने सेक्टर-51 में खोली शाखा

नोएडा। माइक्रो फायनेंश कंपनी से बैंक के रूप में स्थापित हुआ बंधन बैंक अब जगह-जगह अपनी शाखाएं खोल रहा है। इस क्रम में आज सेक्टर 51 स्थित बंधन बैंक की नई शाखा का जिलाधिकारी बीएन सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र मिश्रा ने उद्घाटन किया। बंधन बैंक की इससे पहले सेक्टर 18 में शाखा थी।

शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि हमारी प्राथमिकता ग्राहकों के द्वार तक पहुंचना है। लोगों को अधिक से अधिक सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना है। अमित कुमार ने बताया कि एफडी पर सबसे अधिक दरें बंधन बैंक ही देता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों तक हर व्यक्ति की पहुंच होनी चाहिए।

फायनेंशियल इन्क्लूजन में अहम भूमिका

बंधन बैंक फायनेंशियल इन्क्लूजन मेंं अहम भूमिका निभा रहा है। बैंक के वाइस प्रेसिडेंट क्लस्टर हेड अनिश रोशन ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ सेविंग खाते पर 6 प्रतिशत और सिनियर सिटीजन को 8.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा
रहा है।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “बंधन बैंक ने सेक्टर-51 में खोली शाखा

Comments are closed.