फीस वृद्घि को लेकर प्रदर्शन

नोएडा। फीस वृद्धि को लेकर आज सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन भारतीय युवा सभा की ओर से किया गया। सभा के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि निजी स्कूल लगातार फीस में वृद्धि कर रहे हैं जिससे लोग बच्चों को पढ़ाने में असक्षम हो रहे हैं। इसलिए फीस वृद्धि पर अंकुश लगाया जाए।

उन्होंने इससे संबंधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान विजय शर्मा, रंजन कुमार, जिला प्रभारी श्याम कुमार, कार्यालय प्रभारी विजय तिवारी, भाई कैलाश कुमार, ललित, ललित यादव, राजीव दीक्षित, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव हरीश मल्होत्रा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें