प्रदेश में 22 डीएसपी के तबादले

लखनऊ। शासन की ओर से 22 डिप्टी एसपी के तबादले किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक एचआर शर्मा ने तबादले किए हैं।
इस क्रम में मुन्नीलाल गौड़ को जिला गाजीपुर से बरेली, सुरेश कुमार को अलीगढ़ से पीएसी गौतम बुद्ध नगर, शिव प्रसाद दूबे को ईओडब्लू लखनऊ से शाहजहांपुर, देवेंद्र सिंह को झांसी मंडल से झांसी जिले में, रविंद्र सिंह को हरदोई से अभिसूचना मुख्यालय, नरेश कुमार को फतेहगढ़ से ईओडब्ल्यू, अंशुमान मिश्र को कौशांबी से फतेहपुर, ओमकार यादव को संभल से हमीरपुर, जोगेंद्र लाल को बरेली से पीटीसी मुरादाबाद, प्रवीन कुमार सिंह को कानपुर नगर से बिजनौर, योगेश कृष्ण नारायण को बलरामपुर से गोरखपुर, सतीश चंद्र शुक्ला को बस्ती से गोरखपुर, देवेंद्र यादव को हरदोई से भदोही, अरुण चंद्र को वाराणसी से बहराइच, बीएस वीर कुमार को कासगंज से महाराजगंज, अविनाश चंद्र मिश्रा को बलरामपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ, रवि कुमार सिंह को प्रतापगढ़ से अमेठी, राज कुमार सिंह को झांसी से पीएसी मेरठ, कर्मवीर सिंह को कासगंज से बलरामपुर, गौरव त्रिपाठी को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से जिला उन्नाव भेजा गया है।

गौतमबुद्घ नगर की 49वीं वाहनी पीएसी के सहायक सेनानायक बने सुरेश कुमार

यहां से शेयर करें