प्रजनेश ने किया बड़ा उलटफेर

टेनिस : प्रजनेश गुनेश्वरन ने वल्र्ड नंबर 23 को हराया
स्टुटगार्ट (जर्मनी)। भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेश्वरन ने यहां जारी टेनिस टूर्नामेंट मर्सडीज कप के पहले दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में 23वें पायदान पर मौजूद कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ईएसपीएन के अनुसार, सोमवार को एटीपी के रैंकिंग में 169वें पायदान पर पहुंचने वाले प्रजनेश अपना पहला वल्र्ड टूर इवेंट खेल रहे हैं। प्रजनेश ने 19 वर्षीय शापोवालोव को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 7-6 (8-6), 2-6, 6-3 से शिकस्त दी। शापोवालोव की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल को मात दी थी। इस जीत के बाद प्रजनेश अब टूर्नामेंट के अगले दौर में अर्जेटीना के गुइदो पेला का सामना करेंगे।

यहां से शेयर करें