पाली इंटर कॉलेज में मनाया गया दीपोत्सव का त्यौहार

shikohabad news :  दीपावली के मौके पर पाली इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विपिन कुमार पालीवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि मिश्रा की देखरेख में दीपोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई तथा विभिन्न आकृतियों के दीपकों को प्रज्वलित किया । प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विपिन कुमार पालीवाल, प्रधानाचार्य रवी मिश्रा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित किए। इस दौरान बताया गया कि यह त्यौहार हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है । यह हमें अज्ञानता से ज्ञानता की ओर जाने के लिए प्रेरित करता है और हर एक धर्म के प्रति भाईचारा का भाव पैदा करता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं लिपिक कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

shikohabad news :

यहां से शेयर करें