नोएडा के गांव छालेरा में पति ने अपनी पत्नी को इस कदर पीटा कि उसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई परिजनों ने पति जगबीर चैहान निवासी छालेरा पर हत्या के आरोप लगाए है। हालाकि पुलिस मीडिया सेल का कहना है कि
बीती रात थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में छलेरा गांव में एक महिला उषा पत्नी जगबीर चैहान उम्र लगभग 43 वर्ष को उसके पति ने रात के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। शरीर पर कोई जाहिरा चोट नही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।’ देखना है कि परिजनों के आरोपो में कितनी सच्चाई है।