धोखाधड़ी में बैंक कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नोएडा। आए दिन पेटीएम या फिर ऑनलाइन खातों को ट्रैक कर रुपए निकालने वाले गिरोह सक्रिय हैं, लेकिन अब बैंक कर्मियों के भी नाम सामने आने लगे हैं। थाना सेक्टर-58 में कपिल कुमार पुत्र भागमल ने अपने ही बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 हजार का चेक होने के बाद एक लाख 13 हजार क्लियर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक के प्रबंधक कपिल कुमार ने थाना सेक्टर-58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बैंक के कुछ कर्मचारियों ने मिलीभगत कर एक 13 हजार के चेक को एक 13 हजार कर क्लियर किया है। इस चेक में ओवरराइटिंग की गई थी, लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक्सिस बैंक की शाखा सेक्टर-62 स्थित कोरेंथम टावर में है। यह मामला एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज किया गया।

यहां से शेयर करें