दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, शुक्र है नुकसान नही हुआ
1 min read

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, शुक्र है नुकसान नही हुआ

 

दिल्ली एनसीआर में दे रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पूर्व नेपाल में था जो कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। भूकंप के झटके देर रात करीब 1.57 बजे महसूस किए गए। मणिपुर में भी इसके झटकों को महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। दिल्ली-एनसीआर के अलावा ये झटके उत्तर प्रदेश के कई जिलों, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने पूर्व नेपाल में भूकंप का केंद्र बताया। सनद रहे उत्तराखंड और उससे सटे नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं। भूकंप से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि इस तरह के झटके लंबे अरसे बाद महसूस किये गए है।

 

 

यहां से शेयर करें