थाने के बाहर चोरों ने उड़ाया माल

दादरी। थाना दादरी के निपटक विद्युत वितरण कंपनी में बीती रात चोरों हाथ साफ कर दिया। यहां रखे कंप्यूटर और दूसरे सामान चोरों ने उड़ा लिए। इस मामले की जानकारी विद्युत वितरण कंपनी ने थाना दादरी को दी।
बताया जा रहा है कि चोरों ने कंपनी के अहम दस्तावेज भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। यह वारदात दादरी थाने के बाहर हुई है।

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “थाने के बाहर चोरों ने उड़ाया माल

Comments are closed.