नोएडा। सेक्टर 135 में बने एक्सप्रेस-वे थाने के आसपास अतिक्रमण की भरमार है। दिन निकलते ही सड़कें ठेलों और खोमचियों से भर जाती हैं। जिसके कारण यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। हैरत की बात यह है कि यहां से सुबह-शाम और दोपहर को थाना प्रभारी आते-जाते हैं, मगर उन्हें अतिक्रमण नहीं दिखता।
थाने के ईद गिर्द लगी फूड वैन से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शाम के वक्त यहां जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार थाना प्रभारी से शिकायत भी की गई मगर, उन्होंने एक बार भी उस पर ध्यान नहीं दिया।
‘जय हिंद जनाब’ ने थाना प्रभारी हंसराज भदोरिया से इस संबंध में बातचीत के लिए संपर्क किया लेकिन वे उपलब्ध ना हो सके। सड़कों पर लगी फूड वैन सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है। क्योंकि यहां कौन शरीफ व्यक्ति खड़ा है और कौन बदमाश, इसका आंकलन करना बेहद मुश्किल है।
बरहाल, अतिक्रमण होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्राधिकरण दिन में जाकर कई बार अतिक्रमण हटा चुका है। लेकिन टीम के जाने के बाद हालात जस के तस रहते हैं।