1 min read

तीनों आईसीसी फॉर्मेट के सम्राट बने विराट

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल से धूम मचाने वाले विराट कोहली का आईसीसी के अवॉर्ड फंक्शन में भी जलवा रहा। आईसीसी ने साल 2018 के लिए अपने अवॉर्ड्स की घोषणा की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों बड़े अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर के खिताब के लिए चुना गया है। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना हो।

आईसीसी ने मंगलवार को टीम ऑफ द इयर की घोषणा कर दी। साल 2018 की परफॉर्मेंस पर चुनी गई इस टीम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी दोनों टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना है। विराट के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह मिली है। इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं वनडे टीम में विराट और बुमराह के अलावा भारत से ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और चाइनामैन बोलर कुलदीप यादव को भी चुना गया है।

यहां से शेयर करें

44 thoughts on “तीनों आईसीसी फॉर्मेट के सम्राट बने विराट

Comments are closed.