पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर उन खबरों का खंडन किया है जिनमें पत्नी से तलाक की अर्जी वापस लेने की बात कही जा रही है। उन्होंने साफ किया कि 8 जनवरी को अगली सुनवाई में वे हर हाल में हाजिर होंगे और इसकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि पिता लालू प्रसाद यादव उनके साथ हैं और वे तलाक लेकर ही रहेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि जान बूझकर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। अब भगवान भी हमारा फैसला नहीं बदल सकेंगे। पिता लालू यादव का हमें साथ मिल रहा है।

