महंगा हो सकता है कच्चा तेल
मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 73 के नीचे फिसल गया। बुधवार को यह 0.5 प्रतिशत गिरावट के साथ 73.40 के निचले स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को 72.91 पर क्लोजिंग हुई थी। गांधी जयंती की वजह से मंगलवार को करंसी मार्केट बंद रहा था। कच्चा तेल महंगा होने से रुपए पर दबाव बढ़ा। ब्रेंट क्रूड का रेट बुधवार को 84.94 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। नवंबर 2014 के बाद यह सबसे ज्यादा है।
कारोबारियों के मुताबिक इंपोर्टर्स की ओर से डॉलर की मांग बढऩे से रुपए की वैल्यू कम हुई। सरकार का वित्तीय घाटा बढऩे की भी आशंका बनी हुई है।
विश्लेषकों का कहना है कि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद कच्चा तेल और महंगा होगा। इसका रुपए पर असर पड़ेगा। डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के नीचे जा सकता है।