डीएम ने जनसुनवाई में भू-माफियों और प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जनसुनवाई में पीड़ितों की फरियाद सुनते हुए भू-माफियों और प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी संपत्ति, जैसे तालाब, पार्क, नदी और ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों समेत जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और निस्तारित मामलों का फीडबैक लेने के लिए भी निर्देश दिया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में ग्रैप की स्टेज-3 लागू है, और नियमों का उल्लंघन करने या प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाए।
इस मौके पर एडीएम एल/ए  विवेक मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय और आईएएस अयान जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

जीडीए और नगर निगम ने ‘चार प्रमुख योजनाओं के हैंडओवर की बनाई रणनीति’


Ghaziabad news  जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल  और  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में वीरवार को शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शहर हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और चार प्रमुख विकास योजनाओं करपुरी पुरम गोविंद पुरम,स्वर्ण जयंती पुरम, गोविंद पुरम,भवराव देशराज योजना तथा  राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड सेंट्रल वर्ज के हैंडओवर की रणनीति बनाई गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम और जीडीए के अधिकारी संयुक्त रूप से इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर 10 दिनों के भीतर एस्टीमेट और वर्तमान स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
बैठक में इंदिरापुरम की सीवर समस्या, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और ड्रोन सर्वे से टैक्स डेटा संग्रहण पर भी मंथन किया गया। जीडीए वीसी ने तत्काल अधिकारियों को इंदिरापुरम की सीवर लाइन का नेटवर्क मॉडल नगर निगम से साझा करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 8000 वर्ग मीटर भूमि एक सप्ताह में निगम को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आरडीसी क्षेत्र में जाम की समस्या के समाधान के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार की गई। दोनों संस्थाओं ने निर्णय लिया कि आपसी समन्वय के माध्यम से शहर की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा और विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और जीडीए उपाध्यक्ष नंदकिशोर कलाल ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है, और नगर निगम व जीडीए मिलकर गाजियाबाद को बेहतर, स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश और  मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, जीडीए के मुख्य अभियंता आलोक रंजन,अधिशासी अभियंता योगेश व राजीव  तथा  सहायक अभियंता सुधीर और अवतार रॉयल मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें