जेवर में किसान संतुष्ट, जल्द रखी जाएगी आधार शिला

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मामला

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता लगभग साफ होता जा रहा है। अब तक 72 फीसद किसानों ने एयरपोर्ट के लिए जमीन देने के लिए सहमति दे दी है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि  जिस किसानों ने सहमति दी है उन्हें जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी 2019 तक 80 फ़ीसदी जमीन चाहिए ताकि जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण की आधारशिला रखी जा सके। उन्होंने बताया कि मुआवजे का रेट बढ़ जाएंगे। जो किसान धरने पर बैठे हैं उन्हें समझना चाहिए कि यह जमीन उन्होंने एयरपोर्ट को दिए न कि प्रदेश सरकार को। हमारे जिले में एयरपोर्ट बनेगा तो विकास को बढ़ावा मिलेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक किसान के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। सात टीमें सर्वे पर लगाई गई हैं। जल्द से जल्द सर्वे कराकर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

यहां से शेयर करें