छा गई यीडा की आवासीय स्कीम, एक प्लांट पर 250 दावेदार

YEIDA Residential Scheme: जेवर में हो रहे नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट के निर्माण का असर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( यीडा YEIDA) की आवासीय स्कीम पर दिखा है। एयरपोर्ट के पास लोगों की घर बनाने की चाहत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक भूखंड पर औसतन 250 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के 477 भूखंड हैं। इसके लिए रिकॉर्ड तोड़ करीब 1.20 लाख लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई है। इस योजना का ड्रॉ 16 दिसंबर को निकाला जाएगा।

यहां से शेयर करें