नोएडा। एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस क्रम में हरिंदर सिंह को एसएसआई थाना सेक्टर-20, विनय कुमार को वाचक एसएसपी आरए से डीएलएफ चौकी प्रभारी, सेक्टर-18 चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को मोरना, राघवेंद्र सिंह को डीएलएफ से सेक्टर-18, अनार सिंह को थाना कासना से जारचा, अवशेष भाटी को गोल चक्कर से निठारी, जबकि निठारी से पवन कुमार को गोलचक्कर भेजा गया है।

