चौकी प्रभारी बदले

नोएडा। एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस क्रम में हरिंदर सिंह को एसएसआई थाना सेक्टर-20, विनय कुमार को वाचक एसएसपी आरए से  डीएलएफ चौकी प्रभारी, सेक्टर-18 चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को मोरना, राघवेंद्र सिंह को डीएलएफ से सेक्टर-18, अनार सिंह को थाना कासना से जारचा, अवशेष भाटी को गोल चक्कर से निठारी, जबकि निठारी से पवन कुमार को गोलचक्कर भेजा गया है।

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “चौकी प्रभारी बदले

Comments are closed.