नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस में एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व अन्य माल बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
बीती रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान इरशाद, राशिद और अफसर, को रोककर मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था। थाने लाकर उसे पूछताछ की तो पता चला कि ये शातिर वाहन चोर हैं। इन्होंने अलग-अलग इलाकों से कई वाहन चोरी किए हैं। इसके अलावा पूछताछ के दौरान चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।