चालक पर सब इंस्पेक्टर की पत्नी से बलात्कार का आरोप

नोएडा। थाना ईकोटेक-3 के अंतर्गत आने वाले सीआईएसएफ कैंप में रहने वाले सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने चालक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। आरोप है कि शिकायत करने के बाद से चालक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर की पत्नी की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत सीआईएसएफ कैंप आता है। इस कैंप में एक सब इंस्पेक्टर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके यहां कार चलाने वाला ड्राइवर प्रभु ने उनकी पत्नी से रेप किया और फिर उन्हें धमकी देने लगा यदि शिकायत की तो जान से मार दूंगा।

घटना 10 नवंबर की है। तब से पूरा परिवार खौफजदा था। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई और पुलिस से इस संबंध में शिकायत कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है चालक फरार बताया जा रहा है।

यहां से शेयर करें