गौर सिटी में 25वीं मंजिल से गिरा मजदूर

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे पर बन रही यमुना गौर सिटी में आज 25 मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ यहां अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत काम बंद कर दिया। इस बाबत थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत यमुना गौर सिटी में निर्माण कार्य चल रहा है रोज की तरह यहां 45 वर्षीय विष्णु चरण मंडल काम कर रहा था, बीती शाम काम करते हुए विष्णु का पैर 25 मंजिल से फिसल गया और वह नीचे गिरा गिरते ही लहूलुहान हो गया। यहां पर किसी तरह की मेडिकल फैसिलिटी ना होने के कारण काफी देर तक विष्णु तड़पता रहा उसके बाद विष्णु को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना रबूपुरा प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि बिल्डर ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की थी जिस कारण यह हादसा हुआ दूसरी ओर मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता निर्माणाधीन इमारत के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

यहां से शेयर करें