नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहुपुर जिले में गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दो युवकों ने लूट का प्लान बनाया, हालांकि दोनों युवक लूट में तो कामयाब नहीं हो पाएं, लेकिन इनके इस प्लान ने ही इन्हें जेल तक पहुंचा दिया। बीते सोमवार की रात आईटीआई के एक छात्र ने बीएससी कर रहे अपने दूसरे दोस्त कर साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।