कोरोना की सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाला आईआईटी कानपुर ने किया बड़ा दावा; भारत में लॉकडाउन…

new-corona-variant

Kanpur IIT:कोरोना बीएफ-7 के नए वैरिएंट को लेकर आईआईटी कानपुर की नई भविष्यवाणी इस समय चर्चा में है। देखिए चीन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर भारत को खतरे के बारे में क्या कहा जा रहा है।चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण भारत में भी चिंता का माहौल बन गया है. कोरोना बीएफ-7 (BF-7) के नए वैरिएंट की वजह से दुनिया भर के कई देशों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस वेरिएंट के कुछ मामले भारत में भी पाए गए हैं। ऐसे में आईआईटी कानपुर ने एक बड़ा और अहम बयान दिया है।
कोरोना के इस नए संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कल बैठक बुलाई थी. क्या समाधान निकाला जा सकता है, इस पर चर्चा हुई। केंद्र ने नागरिकों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है. साथ ही राज्य सरकारों को एहतियाती आदेश दिए गए हैं। कोरोना के इसी संदर्भ में पहले सटीक भविष्यवाणी कर चुके आईआईटी कानपुर ने नागरिकों से न घबराने की अपील की है.आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक, भारत में 98 फीसदी लोगों में कोविड के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है. कुछ लोगों में कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली हो सकती है और वे छोटी या बड़ी लहर का अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा भारत में चिंता की कोई बात नहीं है।
इतना ही नहीं, बूस्टर डोज या नए साल की पार्टियों, शादियों पर भी रोक लगाने की जरूरत नहीं है। कोरोना वैक्सीन केवल अल्पकालिक सुरक्षा प्रदान करती है। लेकिन भारत में इसकी जरूरत भी नहीं है। क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों को जारी रखने में कोई दिक्कत नहीं है।

एक गणितीय मॉडल के आधार पर प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा, अक्टूबर के अंत तक चीन में 5 प्रतिशत आबादी में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता थी। नवंबर के महीने में यह बढ़कर 20 फीसदी हो गया। नवंबर के महीने से कोरोना में इजाफा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब चीन में 500 मामले मिलते हैं तो वे सार्वजनिक करते हैं कि यह 1 मामला है। इस वजह से चीन में हर दिन कोरोना के नए मरीज कम देखने को मिल रहे हैं.
चीन की 30 फीसदी आबादी इस वायरस के खतरे से बाहर है, यानी खतरा अभी आगे है. ओमिक्रॉन का एक नया वेरिएंट पूरे चीन में फैल सकता है। नए मरीज और बढ़ सकते हैं। सीरो-सर्वे से पता चलता है कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है। चीन में ऐसा कोई सर्वे उपलब्ध नहीं है। ओमिक्रॉन का एक प्रकार टीके की सुरक्षा से समझौता करता है। चूंकि जीरो कोविड पॉलिसी वापस ली गई थी, इसलिए तय था कि चीन में कोरोना बढ़ेगा.

दुनिया के जिन देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल कर ली है, उन्हें इस नए वायरस का खतरा नहीं है। ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण यह है कि ओमिक्रोन संक्रमण म्यूटेंट हो गया है। दक्षिण कोरिया में 25%, जापान में 40%, अमेरिका में 20% लोगों ने ऐसी प्रतिरोधक क्षमता हासिल नहीं की।

यहां से शेयर करें