केंद्रीय मंत्रिमंडल से उपेंद्र कुशवाहा देंगे इस्तीफा !

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे में आरएलएसपी को तरजीह नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे केंद्र सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफा देंगे। सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से एनडीए से नाराज चल रहे कुशवाहा कुछ देर में इस्तीफा सौंपने वाले हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि कुशवाहा विपक्ष की महाबैठक में भी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि बिहार में सीट बंटवारे पर कुशवाहा काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। वह राज्य में ज्यादा सीटों पर दावेदारी कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उनकी मांग को तवज्जो नहीं दी थी। बता दें कि इससे पहले कुशवाहा के एनडीए बैठक में नहीं जाने की खबरें थीं। हालांकि सूत्रों ने दावा किया था कि कुशवाहा को इस बैठक में बुलाया ही नहीं गया है। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि कुशवाहा अपनी आरएलएसपी का शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल में विलय कर सकते हैं।

विपक्ष का बढ़ा हौसला

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल ने विपक्षी पार्टियों के उत्साह को बढ़ा दिया है। एग्जिट पोल में कांग्रेस हर राज्य जीतती हुई दिख रही है, यही कारण है कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर होगा। इस बैठक में कुल 19 पार्टियां शिरकत कर सकती हैं। प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, टीडीपी चीफ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, आप, डीएमके, एनसीपी, एनसी, सपा, बीएसपी, आरएलडी, जेडीएस जैसी पार्टियां बैठक में शामिल हो सकती हैं।

यहां से शेयर करें