किसानों का प्रदर्शन आज, पुलिस चौकन्नी

ग्रेटर नोएडा। प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार यानी आज किसान प्रदर्शन करेंगे। जिसमें माकपा नेता वृंदा करात भी शामिल होंगी। इनके अलावा कुछ किसानों नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। किसान सभा के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीण प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। किसानों की भीड़ जुटाने के लिए शनिवार को बिसरख में बैठक हुई थी।
किसान नेता रूपेश वर्मा ने कहा कि किसानों के लीज बैंक के करीब दो हजार से अधिक प्रकरण लंबित पड़े हैं। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित गांवों में नौजवान बेरोजगार हैं। जिले में चल रहे उद्योगों में युवाओं को नौकरी नहीं दे जा रही। इसके अलावा भी तमाम मांगों को लेकर किसान आंदोलन करेंगे।
उधर पुलिस इस आंदोलन को देखते हुए पूरी चौकन्नी है। एसएपी वैभव कृष्ण ने मौका पर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया।

यहां से शेयर करें