त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस में यात्रियों से की लूटपाट, चाकू दिखा कर लूट ले गए नकदी और मोबाइल
कानपुर। आनंदविहार से अगरतला जा रही त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस में मंगलवार रात चार किन्नारों ने जनरल बोगी में जमकर तांडव किया। किन्नरों ने चाकू की नोक पर करीब आठ यात्रियों से नकदी व मोबाइल लूट लिए। सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन की तलाशी ली, लेकिन कोई किन्नर नहीं मिला। ट्रेनों में किन्नरों की मनमानी व अवैध वसूली बढ़ती जा रही है। आए दिन यात्रियों से किन्नरों का विवाद और जबरन वसूली की घटनाएं सामने आ रही है। दिल्ली के बाद ट्रेन कानपुर में रुकती है। अलीगढ़ में ट्रेन रुकी तो जनरल कोच संख्या 163500 में चार किन्नर घुस गए। ट्रेन के चलते ही किन्नरों ने चाकू निकाल लिया और लूटपाट शुरू कर दी। किन्नरों ने धमका कर यात्रियों की नकदी व मोबाइल लूट लिए और लुटेरे किन्नर मितावली स्टेशन से पहले चेन पुलिंग कर जंगल में उतरकर फरार हो गए। अब जीआरपी पुलिस मामले जी जांच करने में जुटी है।