सेक्टर-104 में अवैध रूप से बने कॉम्प्लेक्स : फ्लैट निर्माण का काम भी जोरों पर
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-104 गांव हाजीपुर में ग्रीन बेल्ट पर कब्ज़ा करके शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के खिलाफ प्राधिकरण कार्रवाई करने जा रहा है। इस संबंध में जय हिंद जनाब ने प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी जिसके बाद प्राधिकरण के सीईओ ने अवैध रूप से बनी इन इमारतों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीएमई शमाकांत श्रीवास्तव को जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही करने के लिए कहा है। शमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से बनी सेक्टर-104 में इमारतों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए फाइल चलाई गई है। इन सभी को प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे। यदि उसके बाद भी यह नहीं तोड़ते हैं तो फिर प्राधिकरण ही अपने संसाधनों से इन्हें तोड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्रीन बेल्ट पर कब्ज़ा करके ऊंची-ऊंची बिल्डिंग में बना दी गई है। जिसकी शिकायत प्राधिकरण से स्थानीय लोगों ने कई बार की मगर प्राधिकरण अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब ज्यादातर बिल्डिंग्स में नामी शोरूम खुल चुके हैं। मगर प्राधिकरण ने इन पर कार्यवाही करने की शुरुआत कर दी है।