सीसीटीवी फुटेज में कर्नल की पिटाई की तस्वीरें कैद
सेक्टर-29 में पूर्व सैनिक निकालेंगे विरोध मार्च
नोएडा। सेक्टर-29 मॉल रोड पार्क में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में कर्नल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज और फिर हथकड़ी लगाकर अदालत ले जाना पुलिस के लिए नासूर बन गया है। अब इस मामले में जिलाधिकारी बीएनसी को हस्तक्षेप करना पड़ा है। मौके की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत इस मामले में एडीएम और उनकी पत्नी तथा कर्नल के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर पुलिस की अभद्रता के खिलाफ आज शाम 6: 00 बजे पूर्व सैनिक गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स से लेकर शहीद स्मारक तक विरोध मार्च निकालेंगे। इससे पहले भी पूर्व सैनिक पुलिस की एकतरफा कार्यवाही का विरोध कर चुके हैं। सीसीटीवी में कर्नल के साथ हो रही मारपीट की फोटो है।