ओशो का किरदार निभाएंगे आमिर खान!

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिल्वर स्क्रीन पर धर्मगुरु ओशो का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। चर्चा है कि जाने माने फिल्मकार करण जौहर , ओशो की बायोपिक बनाना चाहते हैं। आमिर खान और करण जौहर ने आज तक कभी साथ काम नहीं किया है, लेकिन ओशो की बायोपिक दोनों को साथ ला सकती है। कहा जा रहा है कि ओशो की बायोपिक के लिए आमिर को साइन किया गया है। वह इससे पहले गीता फोगाट की बायोपिक ‘दंगल में काम कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि ओशो की बायोपिक में आमिर काम करेंगे और इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस साथ मिल कर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को शकुन बत्रा निर्देशित करेंगे। शकुन इससे पहले ‘कपूर एंड सन्सÓ डायरेक्ट कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर आमिर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने हां कह दी है और वो जल्द इसकी तैयारी भी शुरू कर देंगे।

यहां से शेयर करें