ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ मोबाइल विक्रेता लामबंद
सेक्टर-18 के साथ-साथ देशभर से जंतर-मंतर पहुंच रहे व्यापारी
नोएडा/ नई दिल्ली। एमेजोन और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ आज व्यापक स्तर पर मोबाइल विक्रेता धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर देशभर के मोबाइल विक्रेता पहुंचे हैं। सेक्टर-18 सावित्री मार्केट मोबाइल दुकानदारों ने भी उन्हें समर्थन दिया है। मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि नोएडा से दर्जनों की संख्या में मोबाइल दुकानदार प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कंपनियों ने हमारा बिजऩेस खत्म कर दिया है। मोबाइल निर्माता कंपनियां जिस रेट पर हमें मोबाइल बेचने के लिए देती हैं। उससे कहीं कम रेट पर बड़ी मात्रा में यह ऑनलाइन कंपनियां मोबाइल खरीद कर उपभोक्ताओं को बेचती हैं जिसके चलते कारोबार लगभग खत्म होता जा रहा है। इसके लिए सरकार को कारगर कदम उठाने चाहिए जो अब तक नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे करके मोबाइल बेचने वाले दुकानदार दुकानें बंद कर रहे हैं। अपना बिजनेस बचाने के लिए हमें मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।