एनईए के पंजीकरण पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब

डीएम की उपस्थिति में उद्योग बंधु बैठक में हंगामा

नोएडा। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के पंजीकरण पर सवाल उठाने वालों को एनईए अध्यक्ष व उनकी टीम ने करारा जवाब दिया है। सेक्टर-27 स्थित डीएम कैंप कार्यालय पर चल रही उद्योग बंधु बैठक में एनईए पदाधिकारियों ने हंगामा किया।

इस दौरान एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि सुखदेव गुप्ता द्वारा अधूरी जानकारी को आधार बनाकर विभिन्न विभागों में पत्र जारी कर एनईए का दुस्प्रचार किया जा रहा है। गलत तथ्यों के आधार पर उठाये गये विषयों पर श्री मल्हन ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए डीएम को सही जानकारी दी। साथ ही कहा कि कुछ लोग दो-चार लोगों को साथ लेकर संस्था बना लेते हैं ऐसे लोगों का उद्योगों के विकास में कोई योगदान भी नहीं होता है। ऐसी संस्थाएं निजी स्वार्थ के लिए कार्य कर रही हैं।

इस पर डीएम बीएन सिंह ने कहा कि जो लोग बिना तथ्यों के मुद्दों का आधार बनाकर अपनी बात रखते हैं, उन्हें ऐसा नही करना चाहिए और उद्योग बन्धु की मीटिंग में उन पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस दौरान वीके सेठ, सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, मो. इरशाद, किशोर कुमार, आलोक गुप्ता, शरद चन्द्र जैन, नीरू शर्मा, पियूष मंगला, राकेश कत्याल, आरती खन्ना, अंजू वर्मा, अतुल मित्तल, विरेन्द्र नरूला, अतुल कांत वर्मा, रमन वासन, विमल खन्ना, आकाश गुप्ता, इन्दरपाल खांडपुर, कुलवीर विर्क, गगनदीप सिंह, संदीप कुमार बांदा, आरके सूरी, अमित कथूरिया, सतनारायण गोयल, मनोज श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजेश गिरधर, राजीव गोयल, वरूण खण्डूजा, साजिद अली खान, आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें