एकता मिशन की 19वींस्मारिका का विमोचन

नई दिल्ली। एकता मिशन नें 19 वी समारिका का विमोचन भारत सरकार के वित एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री अरुण जेटली नें किया । इस बार की सामरिका का विशष आकर्षण जागरण सम्राट नरेंदर चंचल का फोटो कवर पेज पर आया है । समारिका विमोचन के अवसर पर एकता मिशन के चेयरमैन नरेंदर चंचल, संगरक्ष संजय महिंद्रू, मुकेश कपूर, अध्यक्ष पवन मोंगा, महामंत्री संजय मालिक, मनिका खन्ना एवं एकता मिशन के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर एकत्र मिशन के चेयरमैन नरेंदर चंचल नें कहा एकता मिशन अपने उदेश्यो को पूरा करने में निरंतर कार्यरत है ।
समाज में सुख, शांति, सर्वधर्म समभाव बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है । एकता मिशन के अध्यक्ष पवन मोंगा नें कहा समारिका के कवर पेज पर नरेंदर चंचल जी की फोटो देख कर बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है एकता मिशन के महामंत्री संजय मालिक नें कहा समारिका के माध्यम से हम पूरे साल के सामजिक कार्यो का लेखा-जोखा पेश करते है।
एकता मिशन साल भर के प्रमुख कार्य – गरीब बच्चो को कपड़े वितरण, तिहाड़ जेल में कैदियों के साथ मिलकर त्योहारो पर सांस्कृतिक
कार्यक्रम, होली उत्सव का आयोजन, एकता मिशन का स्थापना दिवस का कार्यक्रम, सिंगर सितारों की खोज, कावड़ सेवा, वरिष्ठ नागरिको के सामान समारोहों, फ्री हेल्थ चेकउप कैंप, स्पोर्ट्स मीट एवं अन्य कार्यकम का आयोजन करवाता है ।
एकता मिशन के प्रमुख सदस्य मुकेश कपूर, के.के.शर्मा, शीतल विज, अजय सेठ, भारत शर्मा, सुशिल कुमार, हंसराज हंस, गुरदास मान, दलेर मेहंदी, अनूप जलोटा, अशोक मस्ती, करण सिंह तंवर, डॉ अनीता आर्य, विजय जॉली, सुरिंदर बंसल, डॉ. उमेश मित्तल, डॉ. डी.के. पांडेय , सुनील ऐलावादी, विभोर इन्दुसूट, अर.के.शर्मा, अनिरुद्ध कुमार, सौरव गुप्ता, लोकेश सचदेवा, पुनीत भाटिया, जतिन चावला, स्वीटी दीदी, प्रदीप जैन, अनिल जैन, दिनेश शर्मा, कविता कालरा, कृति भसीन, विशाल चंडोक, राम अवतार, आकाश गोयल, अमर अग्रवाल, सचिन चोना, त्रिदेव कपूर आदि लोग उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें