नोएडा। सेक्टर-33 स्थित एआरटीओ कार्यालय के बाहर आज दलालों को उस वक्त खदेड़ दिया गया जब एक रिटायर्ड अधिकारी की बेटी से कार्यालय में काम कराने के नाम पर एक दलाल ने रुपए लिए और बिना काम कराए भाग निकला।
आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय के बाहर घूम रहे सभी दलालों को यहां से खदेड़ दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस यहां अभियान चला रही थी।
एआरटीओ एके पांडे का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अगर जो कोई समस्या है तो वह सीधे आकर उनसे संपर्क कर सकता है और किसी भी व्यक्ति को एक रुपए भी न दें। कई बार वह दलालों के खिलाफ यह कार्रवाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता सीधे कार्यालय में संबंधित बाबू या फिर मुझसे मिले ताकि भ्रष्टाचार को मिटाया जा सके।