इलाहाबाद के 14 साल के मुहम्मद अक्रमा ने बनाई लकड़ी की कार, दुनिया हैरान

नाम विंटेज 1947 कार रखा गया
लकड़ी से बनाई गई इस कार पर खर्च हुए 80 हजार रुपये
पेट्रोल से एक लीटर में चलती है 50 से 60 किलोमीटर
15 अगस्त को होगी लांच

इलाहाबाद। कक्षा सात में पढ़ाई करने वाले इलाहाबाद के नैनी के 14 वर्षीय मोहम्मद अक्रमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के नारे से प्रभावित होकर लकड़ी की विंटेज कार बनाई है।
इस कार को एक लकड़ी कोप्लाई से डिजाईन कर इसे छोटी कार का रूप दिया गया है । जिसमें दो लोगों के बैठने की सुविधा है। मोहम्मद अक्रमा ने बताया कि विकलांग और बुजुर्गों को ध्यान में रख कर इस कार को बनाया गया है जिसका नाम विंटेज 1947 कार रखा गया है।
इस छोटी सी कार को बनाने में 80 हजार रूपये खर्च हुए है और यह कार एक साल में बन कर तैयार हुई है। ये कार पेट्रोल से चलती है और इसका माइलेज 50-60 किलोमीटर का है। दो लोगों की बैठने की सुविधा वाली इस कार की खासियत यह है कि ये कार पूरी तरह लकड़ी के प्लाई पर बनी हुई है। इस कार को बनाने का मकसद पूछने पर मोहम्मद अक्रमा बताते है कि इसे चलाने में कोई दिक्तत नहीं होती है और ये आसानी से चल सके और वह कार कहीं भी आसानी से पार्क हो सके। मोहम्मद अक्रमा ने बताया कि इस कार को 15 अगस्त को लांच किया जाएगा। मोहम्मद के अक्रमा के पिता कबाड़ी का काम करते है।

यहां से शेयर करें

42 thoughts on “इलाहाबाद के 14 साल के मुहम्मद अक्रमा ने बनाई लकड़ी की कार, दुनिया हैरान

Comments are closed.