गाजियाबाद। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए एक 12 वर्षीय छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस छात्र के नाक और मुंह से खून बह रहा था। पुलिस के मुताबिक छात्र की बेरहमी से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस छात्र के शव की शिनाख्त करने में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नया बस अड्डा के पास पुल के नीचे एक बच्चे का शव हत्या करके फेंका गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही थी। बताया जा रहा है कि किसी धारदार हथियार से बच्चे के चेहरे पर वार किया गया जिस कारण और उसके मर जाने के बाद शव को ठिकाने लगाने की मंशा से पुल के नीचे फेंका गया। इस संबंध में जय हिंद जनाब ने इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रबंधन से संपर्क साधा लेकिन उन्होंने कहा कि वह बच्चे की पहचान के लिए अपना रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं।