नोएडा। सेक्टर- 27 में बने क्लब में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज प्राधिकरण की ओर से क्लब-27 के लिए फर्नीचर, रेस्टोरेंट्स, कैटरिंग, जिम, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्पोर्ट्स उपकरण के लिए टेंडर निकाला गया है।
इस टेंडर में बिड करने की आखिरी तिथि 15 मार्च रखी गई है। जल्द से जल्द प्राधिकरण की ओर से इसे पूरा कर उद्घाटन कराया जाएगा। सेक्टर-27 क्लब की सदस्यता फीस 100000 से लेकर 500000 के बीच में रखी गई है। इस क्लब में सभी आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है ताकि यहां आने वाले सदस्यों को किसी तरह की समस्या ना हो। पार्किंग की समस्या को देखते हुए भूमिगत पार्किंग बनाई गई है। जिसमें कई सौ गाडिय़ां खड़ी की जा सकती हैं।

