असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में उतारा हिन्दू प्रत्यासी
आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रत्यासी उतारने की घोषणा कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने तीन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन तीन प्रत्याशियों में एक हिंदू प्रत्याशी भी है। कौशिका बेन परमार नाम की महिला को ओवैसी ने दाणिलिमडा विधानसभा सीट से अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। यह पहली बार है जब गुजरात में ओवैसी की पार्टी ने किसी हिंदू प्रत्याशी को मैदान में उतारा है
जानें कौन हैं कौशिका बेन….
कौशिका बेन परमार फिलहाल महिला विंग अहमदाबाद की अध्यक्ष हैं, जिन्हें साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए ओवैसी की पार्टी ने दाणिलिमडा सीट से प्रत्याशी बनाया है। पूर्वी अहमदाबाद में स्थित दाणिलिमडा से कांग्रेस पार्टी से शैलेश परमार विधायक हैं। इस विधानसभा सीट में मुस्लिम और दलित वोटों की संख्या ज्यादा है। दाणिलिमडा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है।