नोएडा। महिला की अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति से 15 लाख रुपए की मांग करने वाले दो युवकों के खिलाफ थाना कासना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है। यह घटना 21 जून से लेकर 8 जुलाई के बीच हुई है। जब से ही आरोपी महिला के पति पर दबाव बनाकर 15 लाख रुपए वसूलने की कोशिश कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार साइट-5 में फैक्ट्री चलाने वाले ऋतेश खन्ना की पत्नी का कपिल और अशोक ने अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो ऋतेश खन्ना की पत्नी को उन्होंने कई बार दिखाया। जब उससे बात न बनी तो उन्होंने ऋतेश को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ऋतेश को कहा गया कि तुम्हारी पत्नी की वीडियो हम लोग सोशल मीडिया पर डाल देंगे यदि तुम 15 लाख रुपए दे देते हो तो वीडियो तुम्हें दे दी जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।